Share market:बर्बादी के बाद एक बार फिर से अदानी ग्रुप ने लगाई बड़ी छलांग,लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं अदानी ग्रुप सहित इन कंपनियों के शेयर

Rate this post

Share:SBI ने जमा दरों में 0.25 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। 1 से 10 साल की अवधि पर जमा दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ी हैं। बैंक की जमा दरों में 0.05 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। बल्क डिपॉजिट पर दरें 0.25 फीसदी से 0.75 फीसदी तक बढ़ीं हैं।

NSE ने WTI क्रूड कॉन्ट्रैक्ट के लिए CME ग्रुप के साथ डाटा लाइसेंसिंग करार किया है। उधर CAMS को पेमेंट एग्रीगेटर के ऑपरेशंस के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को आज अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई पर ये शेयर 44.85अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 2424 रुपए के स्तर पर दिख रहा है। आज का इस शेयर का हाई 2430.00 रुपए का और दिन का लो 2373.00 रुपए का है।

बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई है। सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौट आए हैं। फिलहाल सेंसेक्स 17.3 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 61,049.56 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 12.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17942.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

VODAFONE IDEA ने लाइसेंस फीस नहीं देने के मामले में कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए लाइसेंस फीस जमा करने के लिए 25 मार्च तक समय मांगा है। बता दें कि कंपनी ने कंपनी ने 780 रुपए की जगह पर मात्र 78 करोड़ रुपए दिए थे। DoT ने 702 करोड़ रुपए के बकाए पर जवाब मांगा था। अब कंपनी ने ब्याज सहित भुगतान के लिए 25 मार्च तक का वक्त मांगा है। कंपनी 2 किस्तों में लाइसेंस फीस जमा कराएगी। कंपनी फरवरी में सरकार को एक किस्त जारी करेगी। फंड जुटाने के लिए कंपनी की बैंकों से बात जारी है।

रिलायंस के दम पर बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में नीचे से करीब 300 अंक का सुधार आया है। निफ्टी भी नीचे से करीब निफ्टी नीचे से 85 अंक सुधरा है। मिडकैप इंडेक्स भी मजबूत दिख रहा है। आज के कारोबार में FMCG,IT और फार्मा शेयरों में दबाव दिख रहा है। हालांकि प्रॉपर्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी दिख रही है। फर्टिलाइजर शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार एक्शन है। NFL और MADRAS FERTILSER में 3 फीसदी तक की तेजी दिख रही है। RCF, GNFC और CHAMBAL FERTILISER में भी खरीदारी हो रही है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HINDUSTAN AERONAUTICS) को MQ-9B एयरक्राफ्ट इंजन मेंटेनेन्स के लिए ऑर्डर मिला है। इसके लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी अमेरिका की जनरल एटॉमिक्स के MQ-9B एयरक्राफ्ट इंजन का मेंटेनेन्स करेगी।

मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर 1,960 रुपए का लक्ष्य दिया है। फिलहाल ये शेयर बीएसी पर 4.90 रुपए यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 1610.00 के स्तर पर दिख रहा है। मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के वीएसएफ और केमिकल दोनों कारोबारों में कमजोरी के कारण कंपनी का तीसरी तिमाही का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद से कमजोर रहा है। रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि कंपनी के वीएसएफ और केमिकल्स दोनों कारोबारो के वॉल्यूम और रियलाइजेशन में निगेटिव सरप्राइज देखने को मिला है।

कल की तेजी के बाद बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 177.39 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 60,835.34 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 52.75 अंक यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,877.10 के स्तर पर दिख रहा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि जनवरी में यूएस सीपीआई महंगाई 6.4 फीसदी पर आई है। महीने दर महीने आधार पर इसमें 0.5% की बढ़त देखने को मिली है। इन आंकड़ों से यह निष्कर्ष निकलता है कि महंगाई घटने की प्रक्रिया ट्रैक पर होने के बावजूद बहुत धीमी है। इसका मतलब है कि फेड फिर से दरों में बढ़ोतरी कर सकता है और दरें लंबी अवधि के लिए अधिक ऊंची बनी रह सकती हैं। यही वजह है कि कल अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई।

भारत में लिए अच्छी बात यह है कि एफआईआई खरीदारी कर रहे हैं और यह तेजड़ियों के लिए अच्छी खबर है। लेकिन आगे तेजी के बने रहने की संभावना नहीं है क्योंकि निफ्टी के लिए 18200 के पार जाने के लिए कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है। इस समय अच्छी क्वालिटी के बैंकिंग शेयरों में ऊपर जाने की ज्यादा गुंजाइश दिख रही है। इसके अलावा आईटी, चुनिंदा ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयर भी अच्छे दिख रहे हैं।

विदेशी ब्रोकरेज Jefferies ने ग्रासिम में ‘buy’रेटिंग बनाए रखते हुए। इसके लिए 2,000 रुपए का टार्गेट दिया है। हालांकि Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि तीसरी तिमाही में एबिटडा के मोर्चे पर बड़ी निराशा हुई है। इसके बावजूद, रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंट सेगमेंट की प्रगति अच्छी है। इसकी चौथी तिमाही में लॉन्च की योजना है।

बाजार में कमजोरी बढ़ती दिख रही है। सेंसेक्स 265.49 अंक यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,760.66 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 59.30 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17870.55 के स्तर पर दिख रहा है।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत कमजोर रुझान के साथ सपाट स्तरों पर हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 160.07 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 60872.19 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 17896.60 के स्तर पर दिख रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 82.86 के स्तर पर खुला है। बता दें की कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.76 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए अब 17950-18000 पर बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये नियटटर्म में हमें 18,250 की तरफ जाता दिखेगा। फिलहाल निफ्टी के लिए 17750 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। जनवरी में अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा रहे हैं। कल डाओ और S&P गिरावट के साथ हुए बंद हुए वहीं, नैस्डेक आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी में हल्की गिरावट है। US में महंगाई में नरमी तो आई है लेकिन ये अब भी अनुमान से ज्यादा रही है। अमेरिका में जनवरी में CPI (रिटेल महंगाई) 6.2 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 6.4 फीसदी रही है। वहीं, जनवरी में कोर महंगाई 5.5 फीसदी अनुमान के मुकाबले 5.6 फीसदी पर है।

अमेरिकी बाजारों की चाल मिलीजुली

खुदरा महंगाई आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजारों की चाल मिलीजुली रही। उम्मीद के विपरीत जनवरी में अमेरिका में महंगाई बढ़ती दिखी है। जिससे ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी थमने की उम्मीद पर पानी फिर गया है। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4,136.17 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 11960.15 अंक पर जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 34089.40 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में कमजोरी

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 63 अंक की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 27,491.51 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.14 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.19 फीसदी गिरकर 15,467.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 20,745.13 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,277.13 के स्तर पर दिख रहा है।

FII और DII आंकड़े

14 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1305.30 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 204.79 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

15 फरवरी को NSE पर 4 स्टॉक BHEL,Punjab National Bank,Ambuja Cements और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

15 फरवरी को आने वाले नतीजे

आज यानी 15 को जेबीएफ इंडस्ट्रीज, क्रेजी इन्फोटेक, वेलॉक्स इंडस्ट्रीज, विजन सिनेमाज और वैंटेज नॉलेज एकेडमी के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

बल्क डील

द फीनिक्स मिल्स: नोमुरा इंडिया इंवेस्टमेंट फंड मदर फंड ने कंपनी में खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से प्रति शेयर 1310 रुपये की औसत कीमत पर 24.89 लाख शेयर खरीदे हैं। हिस्सेदारी की खरीदारी कुल 329.09 करोड़ रुपये में हुई है।

सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया): एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 1860 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 2.5 लाख शेयर खरीदे है। जबकि इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड II ने 1861.44 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 4.5 लाख शेयर बेचे हैं।

Leave a Comment