Share Market:आज इन स्मॉल कैप शेयरों में हुआ बड़ा गिरावट,जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का हाल

Rate this post

Share Market:अगल-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते बीएसई का पावर इंडेक्स 3 फीसदी गिरा है जबकि रियल्टी इंडेक्स 2.8 फीसदी और बैंक इंडेक्स 1 फीसदी फिसला है जबकि बीएसई मेटल इंडेक्स 2 फीसदी बढ़ा है। वहीं कैपिटल गुड्स और एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी गिरा

बीते हफ्ते बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, टीवी टुडे नेटवर्क, बीएफ इंवेस्टमेंट, पीसी ज्वेलर, एस्टर इंडस्ट्रीज, बिन्नी, इमामी पेपर मिल्स, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, आईडीएफसी, सद्भाव इंजीनियरिंग और रीको ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, शिल्पा मेडिकेयर, फिनोलेक्स केबल्स, मिर्जा इंटरनेशनल, प्राइमो केमिकल्स, डिशमैन कार्बोजेन एम्सिस, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, स्टील एक्सचेंज इंडिया और पावर मेक प्रोजेक्ट्स में बढ़त देखने को मिली थी।

बीएसई 500 इंडेक्स सपाट हुआ बंद

17 फरवरी को बीएसई 500 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। शिल्पा मेडिकेयर, फिनोलेक्स केबल्स, ऑयल इंडिया, तेजस नेटवर्क्स, टोरेंट पावर, टेक महिंद्रा और प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स में 10-21 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, आईडीएफसी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सिटी यूनियन बैंक, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, अदाणी ग्रीन एनर्जी, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, कैंपस एक्टिववियर, मैक्रोटेक डेवलपर्स और राजेश एक्सपोर्ट्स में 10-22 फीसदी की गिरावट आई।

एफआईआई ने फिर किया भारतीय बाजार की तरफ रुख

10 हफ्तों के बाद एफआईआई की तरफ से बाजार में एक बार फिर से खरीदारी लौटती दिखी है। 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई नेट बायर रहे हैं। इस हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 4005.85 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने भी 2735.1 करोड़ रुपये की खरीदारी की। फरवरी में अब तक एफआईआई ने 1408.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने इसी अवधि में 9188.15 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में अस्थिरता देखने को मिली। निवेशकों ने बैंकिंग, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में मुनाफावसूली की। बढ़ती महंगाई, यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर इंडेक्स में तेजी के साथ ही निवेशक एक बार फिर बाजार की दशा और दिशा को लेकर परेशान दिख रहे हैं। तेजड़ियों के लिए 17900-17800 यानी 20-day SMA इस समय अहम सपोर्ट सत्र दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 50-day SMA यानी 18100 और 18200 के स्तर पर पहली बाधा दिख रही है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17800 के नीचे जाता है तो फिर गिरावट बढ़ती दिख सकती है और निफ्टी हमें 17700-17650 की तरफ जाता दिख सकता है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी फालिंग चैनल के ऊपरी छोर पर आ गया है। अब जब तक निफ्टी इस फालिंग चैनल के ऊपर बना रहेगा तब तक नियर टर्म में ये हमें साइडवेज से पॉजिटिव कारोबार करता दिख सकता है। अगर निफ्टी 17880 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर बाजार में और तेजी आ सकती है। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18,150 के स्तर पर बाधा दिख रही है।

Leave a Comment