Adani Group ने आज बाजार का माहौल बनाया सकारात्मक,अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में दिखी तेजी से उछाल

Rate this post

Adani Group :अदाणी ग्रुप के शेयरो में बिकवाली के दबाव का असर पूरे स्टॉक मार्केट पर पड़ा है। इसे अमेरिकी एसेट मैनेजर PineBridge Investments निवेश के लिए सुनहरे मौके के तौर पर देख रही है। अमेरिकी एसेट मैनेजर अपने मल्टी-एसेट पोर्टफोलियो के लिए भारतीय शेयरों की जमकर खरीदारी कर रही है। पाइनब्रिज के मुताबिक अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने जो आरोप लगाए हैं, उसका ग्रोथ और मैनुफैक्चरिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है।

अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया है लेकिन निवेशकों की घबराहट बढ़ी और बिकवाली शुरू हो गई। वहीं अमेरिकी एसेट मैनेजर के 1780 करोड़ डॉलर के वैश्विक मल्टी-एसेट पोर्टफोलियो की देखरेख करने वाले माइकल केली उन लोगों में शुमार है जो मौजूदा स्थिति को खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आ गई। केली इसे खरीदारी के शानदार मौके के रूप में देख रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में मौजूदा गिरावट से पहले पाइन ब्रिज के फंड्स में भारतीय शेयर नहीं थे लेकिन अब इनकी खरीदारी शुरू कर दी है। हालांकि उनका यह भी कहना कि भारतीय मार्केट में अभी और झटके लग सकते हैं कि कॉरपोरेट गवर्नेंस की जांच बढ़ गई है।

किन शेयरों की खरीदारी, नहीं किया खुलासा

मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) का इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) पिछले साल दिसंबर 2022 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर था और फिलहाल इस लेवल से यह 10 फीसदी फिसल चुका है। ऐसे में केली के मुताबिक कुछ स्टॉक्स अब खरीदने लायक भाव पर आ गए हैं।

केली का कहना है कि कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो आय के मुकाबले 90 गुना भाव पर ट्रेड हो रहे हैं जिनका वैश्विक इंडेक्स में अधिक वेटेज लेकिन ये महंगे नहीं हैं। हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया है कि वह किन शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं।

Leave a Comment