शेयर बाजार में मची हाहाकार के बीच इस 1 घंटे में 8% तक इस शेयर में आया उछाल

Rate this post

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट आई। ब्याज दरों में आगे भारी बढ़ोतरी की आशंका है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरें बनी रह सकती हैं।

 

 

इस कारण निवेशकों में आशंका है और इस वजह से दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) में शुरुआती कारोबार में 1.20 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।

 

 

हालांकि बाजार में कमजोर धारणा के बावजूद कई स्टॉक्स में भारी खरीदारी दिख रही है। इसमें केएसबी KSB का स्टॉक भी शामिल है। इसमें शुरुआती कारोबार में आठ फीसदी तेजी आई और यह टॉप ट्रेंडिंग स्टॉक्स में शामिल रहा।

टेक्निकली यह स्टॉक एवरेज से अधिक वॉल्यूम के साथ 18 महीने के कप पैटर्न के ब्रेकआउट लेवल पर ट्रेड कर रहा है। यह सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है और स्टॉक में बुलिश प्राइस एक्शन का संकेत दे रहा है। शुक्रवार को इसका वॉल्यूम 30 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक रहा। यह इस स्टॉक में मजबूत खरीदारी का संकेत दे रहा है।

इसका 14 दिन की अवधि का डेली (76.38) सुपर बुलिश जोन में है और शेयर में स्ट्रेंथ का इशारा दे रहा है। इसका 14 दिन का एडीएक्स (41.19) भी बढ़ रहा है और स्ट्रॉन्ग ट्रेंड दिखा रहा है। इसका एल्डर इम्पल्स सिस्टम फ्रेश बाय का सिग्नल दे रहा है। इस बुलिश सेटअप के कारण इस स्टॉक के नियर टर्म में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

 

इसका मीडियम टर्म रेजिंसटेंस 2200 रुपये पर है और इसके बाद यह 2300 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। इसका इमिडिएट सपोर्ट 5 डीएमए लेवल 1980 रुपये पर है। अभी केएसबी का शेयर एनएसई पर 2120 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स को आने वाले दिनों में इस शेयर पर करीबी नजर रखनी चाहिए।

Leave a Comment