Market Update

Share Market:आज निवेशकों को शेयर मार्केट में हुई एक लाख करोड़ रुपए की कमाई,140 अंक बढ़कर बंद हुआ आज सेंसेक्स

Rate this post

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 22 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 140 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 17,150 के पास पहुंच गया। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में दिखी।

वहीं दूसरी ओर रियल्टी और मेटल शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.20% और 0.54% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 139.91 अंक या 0.24% बढ़कर 58,214.59 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 44.10 अंक या 0.26% की तेजी के साथ 17,142.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने एक दिन में 1.06 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 मार्च को बढ़कर 257.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 21 मार्च को 256.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा आई है।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 2.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.87% से लेकर 2.18% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 1.75% की गिरावट रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), नेस्ले इंडस्ट्रीज (Nestle Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 0.28% से लेकर 0.60% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,631 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,453 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 138 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button