Share Market :गिरावट के बाद शेयर मार्केट में हुई भारी उछाल, इन कंपनियों के शेयर ने किया कमाल
Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 30 जनवरी को काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स एक समय करीब 600 अंक तक नीचे लुढ़क गया था। हालांकि आखिरी कुछ घंटों में तेजड़ियों की वापसी से बाजार संभला और दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बदं हुए। आईटी और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर में आज सबसे अधिक तेजी देखने को मिली।
साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में भी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर पावर, यूटिलिटीज और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के चलते निवेशकों को आज भी कारोबार में 10 खरब रुपये यानी करीब 1 लाख करोड़ का नुकसान सहना पड़ा।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 169.51 अंक या 0.29% बढ़कर 59,500.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 44.60 अंक या 0.25% चढ़कर 17,648.95 के स्तर पर बंद हुआ।