Share Market:बजट पास होते ही शेयर मार्केट में हुआ बड़ा बदलाव,सेंसेक्स 1000 उछला,निफ्टी में भी दिखा जोरदार बढ़ोतरी

Rate this post

Share Market :आज बजट-डे पर शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआत से ही रौनक देखने को मिली और जैसे ही संसद में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बजट पेश किया बाजार के दोनों इंडेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. बजट घोषणाओं से गदगद शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक भाषण खत्म होने पर दोपहर 12.36 बजे तक 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया था.

सेंसेक्स 60 हजार के पार
वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान जैसे ही बजट भाषमण के दौरान किया. मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty में तेजी बढ़ गई. खबर लिखे जाने तक BSE का सेंसेक्स 1,033.14 अंक या 1.73% की तेजी के साथ 60,583.04 पर पहुंच गया. वहीं NSE का निफ्टी इंडेक्स 262.55 अंक या 1.49% फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 17,924.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआत से तेजी
इससे पहले बुधवार 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 417.89 अंक या 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई के निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 131.95 या 0.65% चढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी.

मंगलवार को आई थी मामूली तेजी
बीते कारोबारी सत्र या बजट से एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार -चढ़ाव के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में बीएसई का Sensex 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं Nifty 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

बीते पांच Budget-Day पर शेयर बाजार
साल 2022 में 1 फरवरी के दिन सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर क्लोज हुआ था. साल 2021 में पहली फरवरी को सेंसेक्स में 5 फीसदी देखने को मिली थी. इससे पहले 2020 में बजट डे पर सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. 2019 में बजट के दिन सेंसेक्स में 0.59 फीसदी बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं 2018 में 1 फरवरी को सेंसेक्स 0.16 फीसदी टूटकर बंद हुआ था.

Leave a Comment