Share Market News

Market today :निफ़्टी सेंसेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचकर हुआ बंद, रिपोर्ट के अनुसार 30 जनवरी को ऐसा रह सकता है बाजार का चाल

Rate this post

Market today: फरवरी एक्सपायरी के पहले दिन बाजार में काफी भारी बिकवाली रही. आपको बता दें कि निफ्टी सेक्सेंस 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुए हैं और सेक्सेंस में 874 अंक और निफ्टी में 288 अंक की भारी गिरावट देखने को मिली है. वही निफ़्टी बैंक में 7 मार्च 2022 के बाद बड़ी इंट्राडे गिरावट आज हुई है.

निफ्टी बैंक 1302 अंक गिरकर 40345 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट रही है। मिडकैप 452 अंक गिरकर 30242 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनर्जी और मेटल इंडेक्स करीब 5 फीसदी गिरे हैं। आज के कारोबार में रियल्टी और IT शेयरों में गिरावट रही। हालांकि ऑटो और फार्मा इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली है।

30 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि बाजार में आज पश्चिमी देशों के बाजारों में आ सकने वाली मंदी की आशंका और ब्याज दरें पर US FOMC मीटिंग के फैसले के पहले भारी बिकवाली देखने के मिली। निवेशक आज बैंकिंग, पावर, रियल्टी और तेल-गैस शेयरों से बाहर निकलते दिखे। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी अपने अहम मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे फिसल गए।

इस हफ्ते के दौरान निफ्टी 20-day SMA के नीचे कारोबार करता दिखा। इसके अलावा इसने 17800 का अपना अहम सपोर्ट भी तोड़ दिया है। वीकली चार्ट पर इसने एक बड़ा बियरिश कैंडल बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button