Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज, यानी मंगलवार 28 फरवरी को लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले पांच महीनों में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है। सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,300 के पास आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में माहौल थोड़ा अच्छा रहा।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स करीब आधा फीसदी तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एनर्जी, हेल्थकेयर, आईटी, टेक और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट रही। वहीं रियल्टी, टेलीकम्युनिकेशंस और यूटिलिटी शेयरों में तेजी रही। इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में निवेशकों को आज शेयर बाजार में 7 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 326.23 अंक या 0.55% गिरकर 58,962.12 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 88.75 अंक या 0.51% टूटकर 17,303.95 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को 1.92 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 फरवरी को घटकर 257.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 27 फरवरी को 257.88 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज करीब 7,000 करोड़ की गिरावट आई है।