Share Market:शेयर मार्केट में उछाल हो या गिरावट हमेशा इन बातों का रखें ध्यान,नहीं लगेगा घाटा, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्टस

Rate this post

Share Market:आजकल शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है और यही वजह है कि कई लोगों के पैसे भी डूब रहे हैं। कुछ दिन पहले अदानी ग्रुप के पैसे डूब गए थे और अदानी ग्रुप के शेयरों में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली जिसके बाद से अदानी ग्रुप की परेशानियां बढ़ने लगी थी।

जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में गिरावट हुई उछाल कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है जिससे कि मुश्किल दौर में भी आपको ज्यादा घाटा नहीं लगेगा।

1. गुणवत्ता दें को प्राथमिकता
निवेश के लिए हमेशा वैसी कंपनियों को चुनें जो उच्च विरासत और गुणवत्ता वाली हों. ऐसी कंपनियां जो सभी क्वांटिटेटिव पैरामिटर्स के साथ साथ क्वालिटेटिव पैरा मीटर्स (मैनेजमेंट पेडिग्री, अकाउंटिंग पॉलिसी, माइनॉरिटी शेयरधारकों के हितों की रक्षा) पर खरी उतरती हैं, निवेश के लिए अच्छी मानी जाती हैं.

2. फंडामेंटल मजबूती का रखें ध्‍यान
फंडामेंटल निवेशक हमेशा से कंपनी की मजबूती पर ध्‍यान देता है न कि शेयर की कीमत पर. हमेशा फंडामेटल मैथड पर निवेश की कोशिश करनी चाहिए. बाजार से पैसा बनाने का यह अच्‍छा तरीका है.

3. कंपनी मैनेजमेंट पर गौर करें
किसी कंपनी का मैनेजमेंट जितना मजबूत होगा, उसका बिजनेस भी उतना ही अच्छा होगा. मैनेजमेंट की असाधारण टीम बिजनेस को भी बड़ा बना सकती है. वहीं सही प्रबंधन न होने के कारण तगड़े बिजनेस वाली कंपनी भी विनाशकारी स्थिति में पहुंच सकती है. यहीं वजह है कि निवेश से पहले कंपनी के मैनेजमेंट पर गौर करें.

4. पूंजी की सुरक्षा का ध्यान रखें
गणित का एक नियम है, 20 फीसदी गिरावट को रिकवर करने के लिए पूंजी पर सिर्फ 25 फीसदी लाभ जरूरी होगा, जबकि 50 फीसदी गिरावट रिकवर करने के लिए निवेश दोगुना करना होगा. इसलिए बतौर निवेशक बाजार में उतरें तो ध्यान रखें कि मुनाफा चाहे कम हो, पूंजी हमेशा सुरक्षित रहे. ज्यादा रिटर्न के चक्कर में पूंजी पर जोखिम बढ़ाना अच्छी रणनीति नहीं होती.

Leave a Comment