Share Price : स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा (Santosh Meena) ने कहा कि आईटीसी बाजार को पीछे छोड़ रहा है और 2022 की शुरुआत से इसमें तेजी का रुझान बना हुआ है। वीकली चार्ट्स पर, एक बूलिश फ्लैग फॉर्मेशन पर ब्रेकआउट मिला है। इसका टारगेट 460 रुपये के आसपास है। मीणा ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आईटीसी की मजबूती को देखते हुए शेयर के 500 रुपये के स्तर से ऊपर जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। मीणा को फाइनेंशियल मार्केट्स में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिसिस में विशेषज्ञता हासिल है।
परसिस्टेंट सिस्टम्स के लिए यह स्तर होगा अहम
आईटीसी के अलावा, परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के संबंध में उन्होंने कहा कि मौजूदा कैलेंडर वर्ष में 25 फीसदी रैली के बाद कंपनी “4,950-5,000 रुपये के अहम जोन में है जहां हम इसमें कुछ प्रॉफिट बुकिंग की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन अगर यह इस जोन से निकलने में कामयाब रहा तो शेयर में 5,250–5,000 के स्तरों तक रैली देखने को मिल सकती है।”
क्या इस साल 17,000 से नीचे जाएगा निफ्टी
निफ्टी के इस साल 17,000 से नीचे जाने की आशंकाओं पर संतोष मीणा ने कहा कि यह आकलन करना खासा मुश्किल है। फिर भी इसके निकट भविष्य में 200-डे डीएमए पर बने रहने में सक्षम होगा जो 17,300 रुपये के स्तर पर है। निफ्टी अभी भी बुलिश (200 दिन के डेली मूविंग एवरेज से ऊपर) टेरिटरी में है। अगर कोई बड़ी समस्या नहीं होती है तो इस कैलेंडर वर्ष में निफ्टी के 17,500-17,000 के बेस में बना रहेगा, लेकिन इसके 17,000 से नीचे जाने की उम्मीद कम है।
Nifty PSE index में आएगी रैली
निफ्टी पीएसई इंडेक्स के लंबे कंसोलिडेशन मोड में होने के सवाल पर, मीणा ने कहा कि 2007 से यह इंडेक्स 4,500 रुपये की अपसाइड कैप और 2,000 के बेस के साथ एक रेंज में बना हुआ है। मल्टी ईयर ब्रेकथ्रू से पीएसयू शेयरों में एक बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। इस लिहाज से 4,500 का स्तर निर्णायक हो सकता है।