Share Market:इन 5 शेयरों में हुए जोरदार गिरावट, निवेशकों का डूबा निवेशकों का पैसा,जाने अपडेट

Rate this post

Share Market:भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार सुबह ट्रेडिंग की शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन जल्‍द ही निवेशकों पर बिकवाली हावी हो गई और गिरावट दिखने लगी. घरेलू निवेशकों पर आज ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का दबाव भी दिख रहा है. इससे पिछले सत्र में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में Tata Steel, JSW Steel जैसे शेयरों ने गिरावट में भी चमक बढ़ाई है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 119 अंकों की तेजी के साथ 60,467 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निफ्टी भी 18 अंकों की बढ़त बनाकर 17,772 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. बाजार के शुरुआती दौर को देखकर लगा कि आज भी बढ़त मिलेगी, लेकिन जल्‍द ही निवेशकों पर ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिखने लगा और उन्‍होंने मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सुबह 9.40 बजे सेंसेक्‍स 131 अंक टूटकर 60,217 पर ट्रेडिंग करने लगा. वहीं, निफ्टी 35 अंकों के नुकसान के साथ 17,720 पर पहुंच गया.

मेटल सेक्‍टर की चमक बढ़ी
Tata और JSW जैसी कंपनियों की बढ़त से आज मेटल सेक्‍टर में तेजी दिख रही है. यह इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा. दूसरी ओर, आईटी, ऑटो और एमएफसीजी जैसे इंडेक्‍स में आज गिरावट है. बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी आज 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही लेकिन दोनों ही एक्‍सचेंज फिलहाल नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं.

Leave a Comment