Share Market :बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 441.93 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 60,374.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 112.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,723.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रहा है। सेंसेक्स 282.38 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 60214.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 207.90 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17818.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
03 फरवरी को NSE पर 2 स्टॉक Adani Ports और Ambuja Cements F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17491 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17442 और 17362 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17650 फिर 17699 और 17778 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40016 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39780 और 39400 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40777 फिर 41012 और 41392 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बर्जर पेंट्स के कमजोर नतीजे
एशियन पेंट, पिडिलाइट के बाद बर्जर पेंट्स के भी Q3 नतीजे कमजोर रहे । मुनाफा 20% से ज्यादा घटा है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं MGL के प्रॉफिट में 5% की बढ़त देखने को मिली है।
17551-17484 और दूसरा बड़ा बेस जोन
एक्सपायरी पर निफ्टी एक रेंज में रहा, IT में उछाल देखने को मिला है। FIIs की बिकवाली कायम है। अदानी शेयरों पर नजर रखें। 17551-484 (200DEMA) की रेंज में बेस बन रहा है।
17551-484 पर पुट राइटर्स भी एक्टिव हैं । 17650-700 मिड प्वाइंट है, 17800-18000 पर कॉल राइटर्स संभव है। पहले बेस के करीब या पहले रेजिस्टेंस के ऊपर खरीदारी करें। इंडेक्स में मजबूती और शॉर्ट कवरिंग के लिए 17814 पार होना जरूरी है। निफ्टी IT अगर मजबूती के साथ बंद हुआ तो दूसरे दिन 50 WEMA के ऊपर निकला है।
HDFC AMC पर फोकस
सेबी ने Abrdn Investment Management को कंपनी में हिस्सेदारी घटाकर 10% से कम करने की मंजूरी दे दी है। दिसंबर 2022 में, HDFC AMC को Abrdn Investment Management से कंपनी में हिस्सेदारी घटाने के लिए एक लेटर मिला. HDFC AMC में फिलहाल ये एक प्रोमोटर कंपनी है, जिसके पास 10.21% हिस्सेदारी है। ये इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी HDFC Mutual Fund की को-स्पॉन्सर कंपनी है।
क्रूड और सोना फिसला
अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रहा है। भाव 3% से ज्यादा गिरकर 82 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं सोना 9 महीने के शिखर से फिसलकर 1929 डॉलर पर नजर आ रहा है।
FIIs-DIIs के आंकडे़
विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली की है. गुरूवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 3,065 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 2,371 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
कल कैसी रही बाजार की चाल
अडानी ग्रुप के शेयरों में वॉलेटिलिटी के चलते कल के कारोबार में IT,FMCG, और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली। रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी हल्की तेजी रही। वहीं, मेटल, एनर्जी और PSE शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा और इंफ्रा शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स कल 224 अंक चढ़कर 59932 के स्तर पर बंद हुआथा।। वहीं, निफ्टी 6 अंक गिरकर 17610 पर बंद पर बंद हुआ था।। निफ्टी बैंक 156 अंक चढ़कर 40669 पर बंद हुआ था। वहीं, मिडकैप 46 अंक चढ़कर 30433 के स्तर पर बंद हुआ था।।