Stock Market Today Live: सेंसेक्स 600 अंक भागा, निफ्टी 17,900 के पार, UPL, ITC, RIL टॉप गेनर

Rate this post

Stock Market Today Live: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर के कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है जबकि सेसेंक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी हावी है। UPL, HCL Tech और ITC निफ्टी के टॉप गेनर में है। वहीं Adani Enterprises, NTPC और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल हैं

Q3 में Eicher Motors का मुनाफा 62.4 % बढ़ा

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 62.4 फीसदी की बढ़त के साथ 740.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा `456.1 करोड़ रुपये पर रहा था। कंपनी की आय 29.2 फीसदी बढ़ी है और यह 2,881 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,721 करोड़ रुपये पर आ गई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 47. 2 फीसदी बढ़ा है और यह 582 करोड़ रुपये के मुकाबले 857.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं एबिटा मार्जिन 20.2 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी पर रहा है।

Balkrishna Industries पर Morgan Stanley की राय

Morgan Stanley ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर अंडरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1711 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी पर एक मजबूत फ्रेंचाइजी का नजरिया है। वॉल्यूम रिकवरी में सभावित सुस्ती गिरावट की आशंका है। जिसके चलते FY22-25 के दौरान अर्निंग्स ग्रोथ और RoEs पिछड़ सकता है। स्टॉक मल्टीपल FY22-25 के दौरान गिरकर समान्य स्तर पर आ सकता है । Balkrishna Industries बीएसई पर 2,013.90 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। स्टॉक में 1.92 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

AUROBINDO Pharma फोकस में

-तेलंगाना की यूनिट IX को US FDA से VAI (Voluntary Action Indicated) मिला है।

-Voluntary Action Indicated का मतलब होता है यूएस एफडीए किसी भी तरह का रेगुलेटरी एक्शन करने के लिए तैयार नहीं है।

-10-18 नवंबर 2022 को इकाई की जांच हुई थी।

JK Lakshmi पर Jefferies की राय

जेफरीज ने JK Lakshmi पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 900 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। अगले 12-24 महीने में मैनेजमेंट को प्रति टन EBITDA 1,000 रुपए तक पहुंचने का लक्ष्य है। बिक्री प्रति खर्च में सुधार पर इंटरनल लीवर्स पर मैनेजमेंट को भरोसा है। FY23 के लिए अनुमान में 3% की कटौती की है । ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक चौथी तिमाही में एनर्जी कॉस्ट का गाइडेंस का असर देखने को मिल सकता है।

अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले ग्लोबल संकेत मंगलमय नजर आ रहे है। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है । एशिया भी मजबूती दिख रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।

SAIL का मुनाफा 64.5% घटा

तीसरी तिमाही में SAIL का मुनाफा 65 परसेंट घटा है। मार्जिन में भी 5 परसेंट से ज्यादा की कमी आई है। हालांकि सेल्स वॉल्यूम में उछाल दर्ज हुआ है।

Q3 में NYKAA की आय 33% बढ़ी

NYKAA ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किए है। आय में 33 परसेंट का उछाल लेकिन मुनाफे में 71 परसेंट की कमी आई है। मार्जिन में भी दबाव दिखा है।

निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज

निफ्टी की 5 कंपनियां ONGC, APOLLO HOSP, GRASIM, EICHER MOTORS और ADANI ENTPRISES के नतीजे आज आएंगे। वहीं वायदा की 11 कंपनियां भी आज रिजल्ट पेश करेंगी।

जनवरी में रिटेल महंगाई बढ़ी

महंगाई ने फिर टेंशन बढ़ाई है। जनवरी में खुदरा महंगाई 5.72 % से बढ़कर 6.52 फीसदी हुई है। खाने पीने की चीजों में उछाल देखने को मिल रहा है। आज थोक महंगाई दर के आंकड़े का इंतजार रहेगा।

मॉर्गन स्टैनली ने Metropolis पर पर इक्वलवेट रेटिंग दीहै और इसके लिए 1,350 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि लैब्स और कलेक्शन सेंटर की बड़े स्तर पर विस्तार पर काम हुआ है। कुछ समय में देशभर में पहुंच बनाने पर जोर होगा। लैब्स विस्तार से लंबी अवधि में ग्रोथ का नजरिया है। स्पेश्यालइज्ड टेस्ट पर फोकस जारी रहेगा। म़ॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि वैल्युएशन पूरा होने की वजह से स्टॉक पर इक्वलवेट की राय है।

Leave a Comment