Stock Market Highlights:शेयर बाजार में बुधवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. चौतरफा बिकवाली के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स 1.5% से ज्यादा टूटे. सेंसेक्स 927 अंक टूटकर 59,744 पर और निफ्टी 272 अंक नीचे 17,554 पर बंद हुआ. बाजार में आज चौतरफा गिरावट रही, जिसमें बैंकिंग, मेटल्स समेत अन्य IT सबसे आगे रहे. वहीं RIL, विप्रो और बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों में तेज गिरावट रही. इसके अलावा ADANI STOCKS में आज भी बिकवाली रही.
इससे पहले US मार्केट में DOW, NASDAQ 2% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. दुनियाभर के बाजारों में नरमी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर US फेड मिनट्स है. कल सेंसेक्स 18 अंकों की हल्की नरमी के साथ 60,672 के लेवल पर बंद हुए थे.
शेयर गिरावट
Adani Ent 10.50%
Adani Port 6.50%
Ambuja Cement 5.20%
Adani Trans 5%
Stock Market LIVE: सबसे ज्यादा टूटे मेटल स्टॉक्स
शेयर बाजार की चौतरफा बिकवाली में सबसे ज्यादा मेटल स्टॉक्स टूटे हैं. इसमें अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर का 11% नीचे बंद हुआ. वहीं जिंदल स्टील और SAIL के शेयरों में 3-3% की गिरावट दर्ज की गई.
Stock Market LIVE: बाजार में जोरदार बिकवाली
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए. इसमें बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.9% तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा RIL, WIPRO, HDFC BANK के शेयर 2% तक फिसले.