Stock Market LIVE:भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को हल्की मजबूती है. सेंसेक्स 59600 और निफ्टी 17500 के पास कारोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी में IT और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे हैं. टाटा ग्रुप की कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, जिसमें TCS और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं.
इंडेक्स में ITC टॉप गेनर है. सुबह शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी.आज अदानी ग्रुप शेयर फोकस में रहने वाला है. क्योंकि ओरिएंट Cement के साथ सौदा रद्द हो गया है.रूस और यूक्रेन युद्ध के शुरू हुए आज एक साल हो गए हैं.
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 927 अंक टूटकर 59,744 पर और निफ्टी 272 अंक नीचे 17,554 पर बंद हुए थे. बाजार में की चौतरफा गिरावट में बैंकिंग, मेटल्स समेत अन्य IT सबसे आगे रहे. इसके चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 3.9 लाख करोड़ रुपए घटकर 261.33 लाख करोड़ रुपए हो गई.
शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स 59600 के नीचे फिसल गया है.
Stock Market LIVE: Adani ग्रुप स्टॉक्स में आज भी बिकवाली।#AdaniGroup के शेयर आज भी 1-5 % लुढ़के।
सरकार चावल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध बढ़ा सकती है –
कीमत में नरमी, सप्लाई बनाए रखने के लिए फैसला संभव।सितंबर 2022 में एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा था।