Stock Market:आज फिर शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट,निवेशकों के 49000 करोड़ रुपए डूबे,देखिए ताजा रिपोर्ट

Rate this post

Stock Market Close: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 7 फरवरी को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 220 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 17,714 के स्तर पर आ गया। मेटल, यूटिलिटी, एफएमसीजी और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में आज खासतौर से सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का मौहाल रहा। दूसरी तरफ आज रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज जहां 0.02% चढ़कर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इसके सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 49,000 करोड़ रुपये डूब गए।

sensexstock 4

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 220.86 अंक या 0.37% गिरकर 60,286.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 50.20 अंक या 0.28% फिसलकर 17,714.40 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 7 फरवरी को घटकर 266.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 6 फरवरी को 266.54 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 49 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 49 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.48 फीसदी तेजी देखने को मिली। इसके बाद इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 0.61% से लेकर 1.03% की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के आज 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में सबसे अधिक 5.53% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भी आज 1.56 फीसदी से लेकर 2.47 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

1,902 शेयर गिरावट के साथ हुए बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,622 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,588 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,902 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave a Comment