Stock Market:1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, Record डेट होली से पहले

Rate this post

Stock Market: स्टॉक मार्केट में बोनस शेयर देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने को जो निवेशक सोच रहे हैं उनके पास होली से पहले शानदार मौका है। शेयर बाजार में कैप्टन पाइप्स लिमिटेड (Captains Pipes Limited) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड करेंगे। यह पीवीसी पाइप्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी होने जा रहे है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के विषय में –

कब है एक्स-बोनस डेट? (Captains Ex-Bonus Date)

कैप्टन पाइप्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है, “23 फरवरी को हुई ईजीएम में शेयरों के बंटवारे और बोनस शेयर देने पर बोर्ड ने सहमति जताई है। बोर्ड ने 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी है। इसके अलावा योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 3 मार्च 2023 तय किया गया है।”

बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 740 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों के भाव में 740 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, 6 महीने पहले कैप्टन पाइप्स लिमिटेड पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। बता दें, इस स्मॉल कैप कंपनी का 52वीक हाई 790 रुपये और 52 वीक लो 72 रुपये है।

Leave a Comment