Stock Market:अडानी इंटरप्राइजेज के द्वारा नतीजे पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग,Sensex 600 अंक उछला

Rate this post

Stock Market:ग्लोबल मार्केट में तेजी (Global Market Rise) के बीच घरेलू शेयर बाजार भी मजबूती के साथ ओपन हुए थे. सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 60,600 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, तो वहीं निफ्टी भी मामूली 4 अंकों की बढ़त लेते हुए 17,800 के लेवल पर खुला था. शेयर बाजार में आई इस जोरदार तेजी के पीछे गौतम अडानी की कंपनी Adani Enterprises के तीसरी तिमाही के नतीजों को भी माना जा सकता है.

मुनाफे में रही अडानी एंटरप्राइजेज

दरअसल, अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg के भंवर में फंसे गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने दिसंबर की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले साल की इसी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को 11.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. लेकिन इस साल की दिसंबर की तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज ने जोरदार मुनाफा दर्ज किया है.

Adani Enterprises के शेयरों में तेजी

तिमाही के नतीजे आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से एक ही दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 35 फीसदी से अधिक टूटे थे. आज नतीजे आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए थे. हालांकि, कारोबार के अंत में ये बढ़त कुछ कम हुई और कंपनी के स्टॉक 1.88 फीसदी या 32.35 रुपये की बढ़त के साथ 1,750.00 रुपये पर क्लोज हुए.

शेयर इन्वेस्टर्स की दौलत बढ़ी

मंगलवार को शेयर बाजार में आई तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार उछाल आया और ये 265.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी दिन सोमवार को ये आंकड़ा 265.76 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इस हिसाब से देखें तो इनके इन्वेस्टर्स की दौलत में मंगलवार को करीब 19 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मार्केट बंद होने पर 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली.

Reliance के शेयरों में भी उछाल

अडानी एंरप्राइजेज के अलावा मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. Reliance Industries Ltd के स्टॉक्स 2.44 फीसदी या 56.65 रुपये की तेजी लेते हुए 2,380.00 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा ITC Ltd के शेयरों में 3.14 फीसदी या 11.75 रुपये का उछाल आया और ये 385.95 रुपये पर पहुंच गए.

Leave a Comment