Stock Market Today:NSE को सोशल स्टॉक एक्सचेंज लॉन्च करने के लिए SEBI से अंतिम मंजूरी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलग सेगमेंट के तौर पर सोशल स्टॉक एक्सचेंज लॉन्च करने को अंतिम मंजूरी मिली है। सोशल स्टॉक एक्सचेंज लॉन्च करने के लिए SEBI से अंतिम मंजूरी मिली।
कैसा है आज सेक्टर का प्रदर्शन
आज बैंकिंग शेयरों को थोड़ी राहत मिली। शुरुआती कारोबार में निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से बैंकिंग और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में आने में कामयाब रहे। वहीं मेटल सेक्टर में आज तेजी का रुख रहा और इंडेक्स शुरुआती कारोबार में ही एक फीसदी की बढ़त के साथ दूसरे सेक्टर से आगे रहा। मीडिया और रियल्टी पहले घंटे के दौरान नुकसान में ही बने रहे, मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में कल MIXED कारोबार रहा । डाओ जोन्स, S&P500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। 11 में से 9 सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव दिखा।
फेड 0.5% बढ़ा सकता है ब्याज
महंगाई को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चिंता कायम है। कल मिनटस् में ज्यादातर सदस्य ब्याज दरों में 0.5% बढ़ोतरी पर सहमत आए। उधर RBI MPC में महंगाई काबू में रखने पर फोकस कर रही है।
क्रूड 3% फिसला, सोना भी नरम
फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद क्रूड में गिरावट बढ़ी है। भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंचा है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है।
NCLT ने स्वीकार की ZEEL के खिलाफ दिवालिया याचिका
NCLT ने ZEE ENTERNTAINMET के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की है। मामला लोन डिफॉल्ट का है। उधर ZEEL के MD पुनीत गोयनका का बयान आया है कि सोनी के साथ मर्जर, समय पर पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं ।
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 185.20 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 59,559.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 69.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17,485.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 82.78 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी बुधवार के कारोबार में 82.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
क्रूड 3% फिसला, सोना भी नरम
फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद क्रूड में गिरावट बढ़ी है। भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंचा है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है। ब्रेंट का भाव कल $80.44 तक लुढ़का था। आज भी ब्रेंट में $81 के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि WTI में भी $75 के नीचे कारोबार कर रहा है। आज WTI का भाव $73.88 तक लुढ़का है। ब्रेंट, WTI का भाव 2 दिनों में करीब 4.50% गिरा है।