Stock Market Today Live: सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 17700 के आस पास पहुंचा,जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

Rate this post

Stock Market:Firstsource Solutions ने किया डिविडेंड का ऐलान Firstsource Solutions ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 16% बढ़ा है। नतीजों के साथ ही कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा सालाना आधार पर करीब 16.58% बढ़कर 157.92 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 135.46 करोड़ रुपये पर था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 1,445.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,503.31 करोड़ रुपये पर रहा। सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही कंपनी की EPS 2.32 रुपये पर रही है। पिछले साल दिसंबर तिमाही में कंपनी की EPS 1.99 रुपये पर रही थी।

Q3 में Easy Trip का मुनाफा 4.3 % बढ़ा तीसरी तिमाही में Easy Trip का मुनाफा सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 41.7 करोड़ रुपये से पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 40 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 57.2 फीसदी की बढ़कर 136.1करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी की एबिटा मार्जिन 59.5% से घटकर 40.5% पर रही है।

Q3 में Infibeam का मुनाफा 43.2% बढ़ा तीसरी तिमाही में Infibeam का मुनाफा सालाना आधार पर 43.2 फीसदी की बढ़त के साथ 35.8 करोड़ रुपये से पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 25 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी की एबिटा मार्जिन 9.5% से बढ़कर 11.5% पर रही है।

Q3 में VARUN BEV को 74.7 करोड़ रुपये का मुनाफा तीसरी तिमाही में VARUN BEV का शेयर कंसो मुनाफा 16.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 74.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1,734.3 Cr से बढ़कर 2,214 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 13.9% पर रहा है।

वोडाफोन आइडिया में तूफानी तेजी, 21 फीसदी चढ़ा शेयर सरकारी कर्ज के इक्विटी में बदलने के बाद वोडाफोन आइडिया में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 21% से ज्यादा उछला है। बकाया वसूली की उम्मीद से इंडस टॉवर भी 12% से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। बता दें कि सरकार ने अपने कर्ज को इक्विटी में बदला है। मोरटोरियम के ब्याज के बदले इक्विटी ली। कंपनी 16,100 करोड़ के शेयर जारी करेगी । 25 फरवरी को शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी। मंजूरी के बाद सरकार सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर बनेगी। सरकार की वोडोफोन में 32.09% हिस्सेदारी होगी। सरकार ने 10/शेयर के भाव पर कर्ज को इक्विटी में बदला है। प्रोमोटर्स ने सरकार को निवेश करने का भरोसा दिलाया। अब कंपनी के लिए बैंकों से फंड जुटाना भी आसान होगा। कंपनी आसानी से अपने वेंडर्स की पेमेंट भी कर सकेगी।

Leave a Comment