Stock Market :आज बैंकिंग शेयरों को थोड़ी राहत मिली। शुरुआती कारोबार में निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से बैंकिंग और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में आने में कामयाब रहे। वहीं मेटल सेक्टर में आज तेजी का रुख रहा और इंडेक्स शुरुआती कारोबार में ही एक फीसदी की बढ़त के साथ दूसरे सेक्टर से आगे रहा। मीडिया और रियल्टी पहले घंटे के दौरान नुकसान में ही बने रहे, मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में कल MIXED कारोबार रहा । डाओ जोन्स, S&P500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। 11 में से 9 सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव दिखा।
फेड 0.5% बढ़ा सकता है ब्याज
महंगाई को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चिंता कायम है। कल मिनटस् में ज्यादातर सदस्य ब्याज दरों में 0.5% बढ़ोतरी पर सहमत आए। उधर RBI MPC में महंगाई काबू में रखने पर फोकस कर रही है।
क्रूड 3% फिसला, सोना भी नरम
फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद क्रूड में गिरावट बढ़ी है। भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 80 डॉलर के करीब पहुंचा है। सोने की चमक भी फीकी पड़ी है।
NCLT ने स्वीकार की ZEEL के खिलाफ दिवालिया याचिका
NCLT ने ZEE ENTERNTAINMET के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवालिया याचिका स्वीकार की है। मामला लोन डिफॉल्ट का है। उधर ZEEL के MD पुनीत गोयनका का बयान आया है कि सोनी के साथ मर्जर, समय पर पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं ।
सोने-चांदी की चमक घटी
सोने का भाव MCX पर 5 हफ्तों के नीचे फिसला है। MCX पर सोने में 56000 के नीचे कारोबार हो रहा है। आज सोने का भाव MCX पर 55,851 तक गिरा है जबकि MCX पर सोने में लगातार तीसरे हफ्ते दबाव बना है। सोने का भाव 3 हफ्तों में करीब 3% गिरा है जबकि MCX पर चांदी में 65300 के नीचे कारोबार हो रहा है। 2 महीनों में चांदी का भाव 6% से ज्यादा गिरा है। इस बीच COMEX पर सोना 7 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। COMEX पर सोने में $1830 के नीचे कारोबार हो रहा है।
सीएलएसए की गेल पर सलाह
सीएलएसए ने गेल में 125 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। सीएलएसए के मुताबिक टैरिफ में 40 फीसदी की बढ़त से वित्त वर्ष 24 और 25 में ईपीएस में 14 फीसदी की बढ़त संभव है। टैरिफ पर अंतिम फैसला मार्च मध्य में संभव है।
6 thoughts on “Stock Market Today:चढ़ाव के बाद एक बार फिर से शेयर बाजार में दिखी तेजी से गिरावट,आज इन शेयरों में दिखेगा उछाल”