Stock Market Today Live:शेयर मार्केट मे आज दिख रही है बड़ी गिरावट,Adani इंटरप्राइजेज सहित इन शेयर मे हुई बड़ी गिरावट

Rate this post

Stock Market Today Live:कंपनी की सब्सडियरी कंपनी सोनौली गोरखपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड एन्यूटी मोड पर NH-29E के सोनौली-गोरखपुर सेगमेंट को चार लेन का बनाने के लिए फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है। परियोजना की बोली लागत 1,458 करोड़ रुपये है और रोड प्रोडक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन पीरियड 730 दिन है। शेयर 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 321.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

Dilip Buildcon को 1,947 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जॉइंट वेंचर दिलीप बिल्डकॉन- स्काईवे इंफ्राप्रोजेक्ट्स के माध्यम से को रीवा बाणसागर मल्टी विलेज स्कीम के लिए मध्य प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है।

शुरुआती कारोबार में सिप्ला 6% टूटा

सिप्ला का शेयर बाजार खुलने के शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। दरअसल US FDA ने फार्मा कंपनी की पीथमपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 8 आपत्तियां जारी की हैं। US FDA ने 6 से 17 फरवरी, 2023 के दौरान फ्लांट का निरीक्षण किया था।

फिलहाल शेयर 58.40 रुपये 5.62 फीसदी की गिरावट के साथ 967.67 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

आज ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशियाई बाजार सुस्त नजर आ रहे है। SGX NIFTY में हल्की बढत देखने को मिल रही है। उधर, प्रेसिडेंट-डे के मौके पर आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। US मार्केट शुक्रवार को MIXED बंद हुए थे ।

संवर्धन मदरसन की बड़ी डील

Samvardhana Motherson ने जर्मनी की SAS को खरीदने का करार किया है। करीब 54 करोड़ यूरो के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा । इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बड़ा कंपोनेट पोर्टफोलियो SAS के पास है

NIFTY NEXT 50 में बदलाव

छमाही समीक्षा में NSE ने NIFTY, NIFTY BANK और IT इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं किए लेकिन NIFTY NEXT 50 में ABB INDIA, ADANI WILMAR, CANARA BANK, PAGE IND और VARUN BEVERAGES शामिल होंगे। 31 मार्च से बदलाव लागू होंगे।

सिप्ला के प्लांट्स पर 8 आपत्तियां

US FDA ने सिप्ला के पीथमपुर और इंदौर प्लांट पर 8 आपत्तियां जारी कीं है। 8 , 6 से 17 फरवरी के बीच जांच हुई थी।

सीमेंट पर GST घटाने का फैसला टला

सीमेंट पर GST घटाने को लेकर नहीं कोई फैसला नहीं हुआ है। मामला फिटमेंट कमिटी को सौंपा गया है। MUV पर सेस लगाने का फैसला भी टला है। लेकिन पेंसिल, शार्पनर पर GST 18% से 12% हुआ।

NMDC की स्टील कंपनी की आज लिस्टिंग

NMDC के विनिवेश को रफ्तार मिलेगी । डीमर्ज कर बनाई गई स्टील कंपनी की आज लिस्टिंग होगी।

Leave a Comment