Stock Tips: घरेलू मार्केट में आज रौनक दिख रही है। BSE Sensex के 30 में से 18 स्टॉक्स और Nifty 50 के 50 में से 29 शेयर ग्रीन जोन में हैं। सेंसेक्स फिलहाल 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 61,442.58 और निफ्टी 0.28 फीसदी मजबूत होकर 18,066.30 पर है। निवेश को लेकर बात करें तो कुछ ऐसे इंडिविजुअल स्टॉक्स हैं जिनके टारगेट प्राइस में घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कटौती की है। यहां ऐसे पांच स्टॉक्स में बारे में बताया जा रहा है जिनके टारगेट में कटौती हुई है तो इनमें से चेक कर लें कि आपके पोर्टफोलियो में कौन से हैं।
Deccan Cements
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डेक्कन सीमेंट्स की ऐड रेटिंग को ब्रोकरेज ने बरकरार रखा है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 490 रुपये कर दिया है। इसके शेयर अभी 1.32 फीसदी टूटकर 467.05 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
Ahluwalia Contracts
कंस्ट्रक्शन कंपनी अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स के शेयर अभी 0.14 की मामूली गिरावट के साथ 474.05 रुपये के भाव पर हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 568 रुपये कर दिया है। हालांकि इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
Torrent Power
पॉवर सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट पॉवर की ऐड रेटिंग को ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रखा है। हालांकि टारगेट प्राइस 552 रुपये से घटाकर 545 रुपये कर दिया है। अभी यह 0.74 फीसदी के उछाल के साथ 508.30 रुपये के भाव पर है।
Eicher Motors
दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 3290 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने फिर इसकी रेटिंग ऐड कर दी है और टारगेट प्राइस 3859 रुपये से घटाकर 3351 रुपये कर दिया।
Balkrishna Industries
रबड़ कंपनी बालकृष्ण के शेयर अभी 0.11 की गिरावट के साथ 2017 रुपये के भाव में हैं। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 2048 रुपये से घटाकर 1936 रुपये कर दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।