Stock Tips: शेयर बाजार में निवेश के साथ सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। यहां जितना अहम सही समय में किसी शेयर में निवेश करना है, उतना ही अहम उस शेयर से सही समय में निकलना भी है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने शुक्रवार 3 फरवरी को विभिन्न कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों पर राय रखते हुए एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों में मौजूदा स्तर से गिरावट आने का अंदेशा जताया गया है। आइए इन पांचों शेयरों के बारे में जानते हैं-
1. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)
कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 62 गुना बढ़कर 904 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इसके बावजूद अशोक लीलैंड के शेयरों पर अपनी सेल (Sell) रेटिंग बरकरार रखी है और 116.00 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 24.63 की गिरावट का संकेत देता है।
2. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 152% बढ़कर 932.39 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इसके बावजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ‘ Reduce (घटाएं)’ की रेटिंग बरकरार रखा है और इसके लिए 3800.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 17.91 की गिरावट का संकेत देता है।
3. केईसी इंटनेशनल
कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 81.20% घटकर 17.60 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद केईसी इंटनेशनल के शेयरों को ‘ Reduce (घटाएं)’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 392.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनीके शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 16.31 की गिरावट का संकेत देता है।
4. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 44.52% बढ़कर 83.79 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद क्लीन साइंस के शेयरों को ‘ सेल (Sell)’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 1262.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.31 की गिरावट का संकेत देता है।
5. टाइटन कंपनी
टाइटन कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 10% घटकर 904 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों को ‘ Reduce (घटाएं)’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह टाइटन के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 12.71 की गिरावट का संकेत देता है।