Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते में भारी गिरावट के चलते शेयर बाजार में खरीदारी के लिए किस स्टॉक को चुने और किस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sandur Manganese and Iron Ores Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को पहले भी खरीदारी के लिए दिया था.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के बाद से इस कंपनी में जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली है. कंपनी ने हाल ही में अपने कर्ज को भी कम किया है. ये शेयर 8 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 50 फीसदी है. पिछले 3 साल में कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 66 फीसदी रही है.
75% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की
हालांकि पिछली 2-3 तिमाहियों से ये शेयर सामान्य तरह ही परफॉर्म कर रहा है. ये कंपनी 40-45 करोड़ रुपए के आसपास कमाती है. 2021 से लेकर मार्च 2022 तक कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी के आसपास है.