Market Update

Stocks Tips:इन 5 शेयरों में पैसे लगाकर आप कर सकते हैं 40% तक की तगड़ी कमाई,महिंद्रा समेत इसमें कई कंपनियां है शामिल

Rate this post

Stocks to Buy: शेयर बाजार पर पिछले काफी समय से अस्थिरता है। इस साल की शुरुआत से अबतक बीएसई सेंसेक्स करीब 4.83% गिर चुका है। महंगाई का ऊंचा स्तर, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, भू-राजनीतिक तनाव, बैंकिंग संकट और मंदी की आशंका सहित ऐसे कई कारण है, जिनने कारण बाजार दबाव में बना हुआ है। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों ने इस कमजोर बाजार में भी कुछ ऐसे शेयरों को चुना है, जो अगले एक साल में आपको 27 से 40% तक का शानदार रिटर्न दिला सकते हैं। इन शेयरों में डीमार्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा सीआईई, नजारा टेक्नोलॉजीज और ओबरॉय रियल्टी शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं

एवेन्यु सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts)

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि डीमार्ट (DMart) के नाम से कारोबार करने वाली यह कंपनी लंबी ग्रोथ के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने कहा कि डीमार्ट की अब कुल 22 शहरों में उपस्थिति हो गई है। इसके अपना डिलीवरी टाइम घटाकर 1 दिन कर दिया है और डिलीवरी चार्ज भी कम कर दिया है। इससे कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रभुदास लीलाधर ने डीमार्ट को 4699.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दिया है। यह इसके 3361.40 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 39.79 फीसदी अधिक है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में SBI के शेयर 725.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दिया है। यह इसके 521.55 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 39.01 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज का कहना है कि SBI का लोन ग्रोथ मजबूत दिख रहा है। इसके कॉरपोरेट लोन सेगमेंट में भी रिकवरी दिख रही है। बैंक का फोकस अपने क्रेडिट लागत को 0.50% से कम रखने पर है। साथ ही इसका टारगेट रिटर्न ऑन एसेट को लगातार 1 फीसदी से अधिक बनाए रखना है।

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies)

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में नजारा टेक के शेयर को 700.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 38.15 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज का कहना है कि हमें ईस्पोर्ट्स सेगेमेंट से रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है। इसके अलावा गेमिफाइड अर्ली लर्निंग (GEL) में धीरे-धीरे रिकवरी दिख रही है। हमें वित्त वर्ष 2024 में इसके रेवेन्यू ग्रोथ में 34 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है। इसमें ईस्पोर्ट्स सेगेमेंट की ग्रोथ 45% और GEL सेगमेंट की ग्रोथ 25% तक रह सकती है।

महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive)

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में महिंद्रा CIE के शेयरों को 466.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके 353.75 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 31.73 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी खुद को इंडस्ट्री से 8% अधिक ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार कर रही है। इसके लिए ये पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है। साथ ही यह भारतीय और यूरोपीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को स्टैंपिंग और गियर के अलावा स्टील और एल्युमिनियम कास्टिंग/फॉर्जिंग मुहैया कराने की भी तैयारी में है।

ओबरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में ओबरॉय रियल्टी के शेयरों को 1100.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy की सलाह दी है। यह इसके 862.10 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 27.60 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2024 में कई अहम प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है। हमें वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान इसकी एन्यूटी इनकम में सालाना 54% की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button