Stock to buy: अगर आप शेयर मार्केट में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप फूड डिलिवरी कंपनी के एक शेयर पर नजर रख सकते हैं। यह शेयर जोमैटो (zomato) का है। दरअसल, जोमैटो के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। JM Financials से लेकर Jefferies और Morgan Stanley ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है।
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को जोमैटो के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में लगभग 6% तक गिर गए थे। हालांकि, बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और यह शेयर 1.65% गिरकर 53.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़ने की सूचना देने के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
जोमैटो का गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया जो अधिक खर्च और फूड डिलिवरी कारोबार में मंदी से प्रभावित था। एक साल पहले तीसरी तिमाही में इसे 67.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, इस दौरान उसकी परिचालन आय 1,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई और वहीं कुल खर्च 2,485.3 करोड़ रुपये रहा।
जेएम फाइनेंशियल ज़ोमैटो पर पॉजिटिव बना हुआ है और 126 रुपये प्रति शेयर के टारगेइ के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने जोमैटो पर 100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है और इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने ₹82 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ज़ोमैटो के शेयरों पर ‘ओवरवेट रेटिंग’ दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, कोर बिजनेस में यूनिट इकोनॉमिक ने सकारात्मक रूप से चौंका दिया है और प्रबंधन भी अपने ब्रेक-ईवन टारगेट को लेकर आश्वस्त है।
इसके अलावा, क्विक कॉमर्स ब्लिकिंट भी अच्छा ट्रैक्शन दिखा रहा है। साथ ही जोमैटो गोल्ड प्रोग्राम का भी कंपनी को फायदा मिल रहा है। आपको बता दें कि जोमैटो का आईपीओ 2021 में आया था। यह शेयर अपने All Time High से 58% नीचे कारोबार कर रहा है।