Stock Market Today Live: आज सेंसेक्स में हुई 350 रुपए की टूट,निफ्टी में भी हुई बड़ी गिरावट,जानिए शेयर मार्केट का ताजा हाल

Rate this post

 

Stock Market Today Live: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दबाव दिख रहा है। निफ्टी 17400 के नीचे फिसला है। इंफोसिस, TCS, रिलायंस और एक्सिस बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया है। मिडकैप इंडेक्स में गिरावट सबसे कम गिरावट देखने को मिली है। IT सेक्टर में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी IT इंडेक्स डेढ़ परसेंट फिसला है जबकि FMCG और ऑटो शेयर भी कमजोर नजर आ रहे है। हालांकि सरकारी बैंक और रियलिटी शेयर दम दिखा रहे हैं। Maruti Suzuki, Axis Bank, TCS, Infosys और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप लूजर हैं

ADANI-H’BURG CASE- SC ने SEBI को जांच के आदेश दिए

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि इस पूरे मामले की जांच सेबी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने SEBI एक्सपर्ट पैनल को कहा है कि 2 माह में रिपोर्ट देगा। SEBI अब अदाणी शेयरों में गड़बड़ी की जांच करेगा। इस पूरे मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ है कि नहीं इसकी जांच भी सेबी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने SC ने 6 सदस्यों की कमिटी गठित की है। केवी कामत, नंदन निलेकणी , ओपी भट्ट, केवी कामत कमिटी में शामिल होगे। कमिटी 2 महीने में स्टेटस रिपोर्ट देगी। कमिटी यह रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपेगी।

KNR Constructions 3 फीसदी भागा, कंपनी को 665 करोड़ रुपये का ऑर्डर

KNR Constructions के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर के बाद देखने को मिली है। केएनआर कंस्ट्रक्शन को आंध्र प्रदेश में भारतमाला परियोजना चरण -1 के तहत बेंगलुरू-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर के मारीपुडी से सोमवरप्पडू तक छह लेन की एक सड़क बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। परियोजना की लागत 665 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पूरे होने की अवधि 24 महीने है।

Axis Bank पर JP Morgan की राय

जेपी मॉर्गन ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये तय किया है। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि Citi के साथ ट्रांजैक्शन को पूरा किया है। इंटीग्रेशन खर्च की वजह से FY24 EPS में हल्की गिरावट आ सकती है । BPS 8% तक घट सकता है। बैंक ने छोटी अवधि में फंड जुटाने का कोई संकेत नहीं दिया है।

सीमेंट शेयरों पर Jefferies

जेफरीज ने सीमेंट शेयरों पर जारी अपने रिसर्च में कहा है कि मासिक आधार पर देशभर में सीमेंट की औसत कीमतें लगभग सपाट रहेंगी। उत्तर भारत में कीमतें बढ़ीं है जबकि पूर्वी/पश्चिमी भारत में घटीं है और केंद्रीय/दक्षिण भारत में कीमतें सपाट रहीं। मार्च में कीमतों में बढ़ोतरी के आसार नहीं है। इंफ्रा में मजबूत डिमांड देखने को मिला है। वॉल्यूम पर फोकस देखने को मिल रहा है। सीजनल तेजी में देरी देखने को मिल रही है। फ्यूल खर्च कम नहीं हुआ तो जोखिम पर असर देखने को मिल सकता है।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में फ्लैट कामकाज हो रहा है। लेकिन SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। उधर कल अमेरिका में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स गिरकर बंद हुए थे। बॉन्ड यील्ड में तेजी से दबाव बढ़ा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 4 परसेंट के ऊपर निकला है।

हीरो मोटो की बिक्री बढ़ी, एक्सपोर्ट घटा

फरवरी में हीरो मोटो की बिक्री अनुमान से बेहतर रही। कुल SALES में 10% का उछाल देखने को मिला। लेकिन EXPORTS 54% गिरा। वहीं आयशर ने 21% ज्यादा रॉयल एनफील्ड बेची ।

HAL को 6800 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कैबिनेट ने HAL से 70 HTT-40 Basic Trainer Aircraft खरीदने को मंजूरी दी। 6 साल में 6800 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा होगा । वहीं सेना 307 Advanced Towed Artillery Gun Systems भी खरीदेगी। भारत फोर्ज पर नजर रखें।

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के नतीजे आज

मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों के नतीजों का आज एलान होगा। सुबह 8 बजे से शुरू वोटों की गिनती होगी ।

Leave a Comment