Stocks Market:सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई क्रूड का उबाल ब्याज दरों में और ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका से ठंडा पड़ा। इसका भाव 1% फिसलकर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया। सोना एक छोटी रेंज में घूम रहा है।
आज बाजार की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों और गोल्ड लोन का कारोबार करने वाली कंपनियों पर नजरे रहेंगी। उधर बैंक ऑफ बड़ौदा आज से MSCI के Global Standard index में शामिल होगा। CG पावर और श्रीराम फाइनेंस भी इसका हिस्सा होंगे। लेकिन बायोकॉन इंडेक्स से बाहर होगा। लिहजा इन स्टॉक्स में भी एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इनमें आज जोरदार एक्शन रहने की संभावना है।
आशीष वर्मा की टीम
1. BANK OF BARODA (GREEN)
आज MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा
2. CG POWER (GREEN)
आज MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा
3. SHRIRAM FINANCE (GREEN)
आज MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा
4. INDUS TOWER (GREEN)
ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को 12000 OCDs जारी किए। 10 लाख रुपये/शेयर की फेस वैल्यू के 12000 OCDs (ऑप्शनल कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) जारी किए
5. NHPC (GREEN)
CCEA से अरुणाचल प्रदेश में 2,880 MW प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। दिबांग में 1600 करोड़ रुपये के मल्टीपरपज प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। प्रोजेक्ट को NHPC डेवलप करेगी
6. SOBHA (GREEN)
प्रोमोटर ने खुले बाजार से कंपनी के 20,000 शेयर खरीदे
7. MASTEK (GREEN)
AI बेस्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Netail से करार किया। करार से ई-कॉमर्स और Omni चैनल रिटेलर्स को मदद मिलेगी। करार से कंपनी को नए डिजिटल ग्राहक मिलने की उम्मीद है
8. RAIN INDUSTRIES (GREEN)
Q4 में आय 36% बढ़ी, आय 3966 करोड़ रुपये से बढ़कर 5411 करोड़ रुपये हुई। Q4 में मुनाफा 151% बढ़ा, मुनाफा 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में EBITDA 27% बढ़ा, EBITDA 541 करोड़ रुपये से बढ़कर 690 करोड़ रुपये हुआ
9 GMR AIRPORTS (GREEN)
छोटे शहरों के लिए उड़ाने महंगी हो सकती हैं। केंद्र का छोटे एयरपोर्ट के चार्ज 30% बढ़ाने का प्रस्ताव है। लैंडिंग एंड पार्किंग फीस 30% बढ़ाने का प्रस्ताव है। यूजर डेवलपमेंट फीस को बढ़ाकर 4 गुना करने का प्रस्ताव है
10. MAHINDRA LOGISTICS (RED)
Adani Group के लिए एक और बुरी खबर, JPMorgan की इनवेस्टमेंट यूनिट ने अपनी पूरी ESG-हिस्सेदारी बेची
नीरज वाजपेयी की टीम
1-FACT (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में यूरिया गिरा, भाव $380/टन हुआ। मई 2021 के बाद भाव सबसे निचले स्तरों पर पहुंचे। जनवरी में देश का फर्टिलाइजर इंपोर्ट 3.9% बढ़ा। फर्टिलाइजन इंपोर्ट बढ़कर 19.04 लाख टन हुआ
2-RCF (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में यूरिया गिरा, भाव $380/टन हुआ। मई 2021 के बाद भाव सबसे निचले स्तरों पर पहुंचे। जनवरी में देश का फर्टिलाइजर इंपोर्ट 3.9% बढ़ा। फर्टिलाइजन इंपोर्ट बढ़कर 19.04 लाख टन हुआ
3-NFL (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में यूरिया गिरा, भाव $380/टन हुआ। मई 2021 के बाद भाव सबसे निचले स्तरों पर पहुंचे। जनवरी में देश का फर्टिलाइजर इंपोर्ट 3.9% बढ़ा। फर्टिलाइजन इंपोर्ट बढ़कर 19.04 लाख टन हुआ
4-SCI (GREEN)
बाल्टिक एक्सचेंज ड्राई इंडेक्स लगातार 7वें दिन चढ़ा। बाल्टिक एक्सचेंज ड्राई इंडेक्स 935 अंक तक पहुंचा। बाल्टिक इंडेक्स 1 दिन में 6%, 1 महीने में 37% चढ़ा। केप साइज इंडेक्स लगातार छठे दिन चढ़ा। केप साइज इंडेक्स 10.2% चढ़कर 701 तक पहुंचा
5-HINDUSTAN ZINC (RED)
चांदी का भाव 3 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा। चांदी COMEX पर $20.69 तक लुढ़की। चांदी का भाव $20 से भी नीचे गिरने की आशंका है। US में दरें बढ़ने की आशंका से कीमतों पर दबाव बना
6-ZOMATO (RED)
कंपनी रेस्टोरेंट्स से मिलने वाला कमिशन 2-6% बढ़ा सकती है। मुनाफा पर दबाव, घाटा बढ़ने के कारण कंपनी का कमिशन बढ़ा है। अभी कंपनी रेस्टोरेंट्स से 18-25% कमिशन लेती है
7-NEW INDIA ASSURANCE (GREEN)
सरकार 3 इंश्योरेंस कंपनियों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है
8-GIC RE (GREEN)
सरकार 3 इंश्योरेंस कंपनियों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है
9-KCP SUGAR (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में चीनी की कीमतों में उछाल नजर आया है। चीनी के भाव 6 सालों की ऊंचाई के करीब पहुंचे। इंटरनेशनल मार्केट में दाम $22/Lbs तक पहुंचे
10-UTTAM SUGAR (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में चीनी की कीमतों में उछाल नजर आया है। चीनी के भाव 6 सालों की ऊंचाई के करीब पहुंचे। इंटरनेशनल मार्केट में दाम $22/Lbs तक पहुंचे