Stocks to BUY: साउथ इंडियन बैंक, देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक है। इसका मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है। करीब 3,091 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस बैंक ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के मुताबिक, बैंक के शेयरों में जारी तेजी अभी रुकने वाली नहीं है और मौजूदा स्तर से इसमें करीब 40% की और उछाल आ सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि साउथ इंडियन बैंक ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किए हैं, जिसका नतीजे अच्छे रहे हैं और कंपनी के बेहतर मुनाफे की राह आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
साउथ इंडियन बैंक ने कुछ दिनों ‘6C’ की रणनीति अपनाई थी। इसके तहत बैंक ने CASA, कॉस्ट रेशियो, कस्टमर फोकस, कैपिटल, कंप्लायंस और कॉम्पिटेंसी बिल्डिंग पर ध्यान दिया है। बैंक में यह सारे बदलाव इसके नए मैनेजिंग डायरेक्टर, मुरली रामकृष्णन के आने के बाद हुए हैं, जिन्होंने सितंबर 2022 में इस पद को संभाला था।
ICICI सिक्योरिटी ने अपने नोट में कहा, “हमारा मानना है कि मुरली रामकृ्ष्णन की अगुआई में साउथ इंडिया बैंक एक टिकाऊ मुनाफे के मॉडल पर आगे बढ़ रहा है।” ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर को ‘खरीद (BUY)’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 25 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 40 फीसदी अधिक है।
इस बीच साउथ इंडियन बैंक के शेयर आज एनएसई पर 0.54% की बढ़त के साथ 18.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 101% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 9 महीनों में इसके शेयरों में करीब 135% की तेजी आ चुकी है।
हाल ही में खत्म हुई दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक ने 102.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 50.31 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
बैंक का कोर नेट इंटरेस्ट इनकम (NIM) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 825 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका गैर- नेट इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाही में माइनस -34.18 करोड़ रुपये रहा क्योंकि इसे दिसंबर तिमाही में प्रोविजन के तौर पर कुछ रकम अलग रखनी पड़ी थी। दिसंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 18 फीसदी रही थी, लेकिन उसका डिपॉजिट रेट ग्रोथ 3 फीसदी रहा।