Stocks to BUY:ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 34 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने मंगलवार 21 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अधिग्रहण के जरिए अपने कारोबार का विस्तार कर रही है।
साथ ही अपने मुनाफे को बढ़ा रही है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड को पहले मदरसन सूमी सिस्टम्स के नाम से जाना जाता था।
संवर्धना मदरसन ने हाल ही में जर्मनी की ऑटोमोटिव सप्लायर SAS Autosystemtechnik GmbH की पूरी 100% हिस्सेदारी को 54 करोड़ यूरो (करीब ₹4,789 करोड़) में खरीदने का समझौता किया है। SAS कारों के लिए कॉकपिट मॉड्यूल एसेंबली मुहैया कराने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है। इसके करीब देशों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट/ऑफिस हैं और करीब 5,000 कर्मचारी इसमें काम करते हैं।
ICICI सिक्योरिटीज ने बताया, “SAS की रेवेन्यू का 50 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम से आता है। वहीं इसकी सबसे बड़ी ग्राहक एक प्रमुख ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इसके अलावा फॉक्सवैगन ग्रुप, डायमलर और स्टेलेंटिस भी इसके प्रमुख ग्राहक हैं।”
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि SAS के अधिग्रहण से संवर्धना मदरसन के शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 2025 से करीब 250 करोड़ रुपये बढ़ सकता है। इस तरह कंपनी को इस डील से अपनी कमाई और मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलने वाली है। साथ ही इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ग्लोबल OEMs के साथ कारोबार का मौका भी मिलेगा।”
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, “इन वजहों को देखते हुए हमने संवर्धना मदरसन के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 110 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।” यह संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों की मौजूदा कीमत से करीब 34 फीसदी अधिक है।
करोड़पति बनाने वाला शेयर
संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल की गिनती उन शेयरों में होती है, जिन्होंने पिछले 2 दशक में अपने निवेशक को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। संवर्धना मदरसन के शेयर आज NSE पर बिना किसी उतार-चढ़ाव के 81.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से 23 साल पहले 1 जनवरी 1999 को जब पहली बार NSE पर संवर्धना मदरसन के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी कीमत महज 0.08 रुपये थी। इस तरह पिछले 23 सालों में इस शेयर ने अबतक अपने निवेशकों को 102,337.50% का बंपर रिटर्न दिया है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 23 साल पहले संवर्धना मदरसन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उसे निवेश को बनाए होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 10 करोड़ रुपये से अधिक होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 10,000 हजार रुपये लगाए होते, तो भी आज उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ से अधिक होती और वह करोड़पति होता।