Sunflag Iron Share:एक डील के कारण दो दिन में 15% चढ़ गए शेयर,टूटते बाजार में भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव
Sunflag Iron Share Price: हाई क्वालिटी के स्पेशल स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी सनफ्लैग आयरन एंड स्टील के शेयर आज कमजोर मार्केट में नई ऊंचाई पर पहुंच गए। BSE Sensex आज 559 प्वाइंट गिरकर 57,431 पर आ गया है जबकि सनफ्लैग आयरन के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 162.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
दो कारोबारी दिनों में यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके शेयरों में यह खरीदारी Lloyds Metals and Energy Limited (LMEL) की 11 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने के चलते हो रही है। पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को यह 62.10 रुपये पर था जो एक साल का निचला स्तर है।
क्या है यह डील
सनफ्लैग आयरन ने 16 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसने 6 करोड़ 0 फीसदी ऑप्शनली फुल्ली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (OFCD) को इक्विटी शेयरों में बदलने का विकल्प चुना है। इसके तहत इन डिबेंचर्स को 1:1 के रेश्यो में 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6 करोड़ इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इसके जरिए Lloyds Metals and Energy Limited (LMEL) में सनफ्लैग आयरन की 11.89 हिस्सेदारी हो गई है।