Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कई कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में दबाव के दौर से गुजर रही हैं। टाटा की ऐसी ही एक कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) है। इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। बीएसई पर आज बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान TTML का शेयर करीब 5% टूटकर 56.50 रुपये तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
82% घट गया भाव
बता दें कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी TTML के शेयर में गिरावट आई थी और इसने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर को टच किया था। वहीं, जनवरी 2022 को TTML के शेयर का भाव 290 रुपये तक गया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। यानी मौजूदा प्राइस से यह लगभग 82% डाउन हो गया है। TTML का मार्केट कैप 11,094 करोड़ रुपये है।
एक साल से दबाव में कंपनी
टाटा की कंपनी TTML एक साल से दबाव में है। सालाना आधार पर कंपनी के शेयर में 56.29 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में शेयर 43.45 प्रतिशत गिरा है। इसी तरह, तीन महीने में 39.80 प्रतिशत, एक महीने में शेयर 29.42 प्रतिशत तक गिर चुका है। हालांकि, तीन साल की अवधि में शेयर ने 1721.65 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसके अलावा TTML का शेयर दो साल की अवधि में 240.46 प्रतिशत तक चढ़ा है।