Top 10 trading idea:3 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार पिछले हफ्ते की आधा से ज्यादा गिरवट की रिकवरी करते हुए नजर आया। निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 250 अंक यानी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस रिकवरी में बैंकिंग, फाइनेंशियल और अडानी समूह के कुछ शेयरों में आई रिकवरी और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का सबसे बड़ा योगदान रहा। निफ्टी अंतत: 17800 के ऊपर बंद हुआ था। ये 17800-18250 के पिछले ट्रेडिंग रेंज का निचला छोर है। निफ्टी में 200 DMA (17300 के आसपास) के सपोर्ट से अच्छी तेजी देखने को मिली।
बाजार जानकारों का कहना कि अब निफ्टी के लिए 17600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18000-18250 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है। लिए बाजार में खबरों पर आधारित नई गतिविधियों के चलते आगे भारी उतार-चढ़ाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Angel One के समीत चव्हाण का कहना कि हालांकि बीते हफ्ते हमें राहत मिलती दिखी है लेकिन हम अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं हैं। Adani group के जुड़ी नई-नई खबरों के चलते हमें बाजार में दोनों तरफ स्विंग देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 17600 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है। जबकि 17400 –17300 के जोन में बड़ा सपोर्ट है। ये निफ्टी का 200-day SMA भी है। समीत का कहना है कि जब तक ये सारे लेव सुरक्षित हैं तब तक हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दूसरी तरफ निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18000 –18100 के स्तर काफी अहम हैं। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस लेवल को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी। समीत की सलाह है कि बैंकिंग शेयरों पर नजरें बनी रहनी चाहिए। नियर टर्म में बाजार की दिशा तय करने में बैंकिंग शेयरों का सबसे बड़ा योगदान होगा। इसके अलावा इस समय बाजार में कई थीम्स में एक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन थीम्स में ट्रेडिंग के मौके खोजने की सलाह होगी।
एक्सपर्ट्स की 10 पसंदीदा शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Angel One के समीत चव्हाण की टॉप पिक्स
Bajaj Finserv: Buy | LTP: Rs 1337 | बजाज फिनसर्व में 1240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म ये स्टॉक हमें 12 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
ITC: Buy | LTP: Rs 381 | आईटीसी में 350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 440 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म ये स्टॉक हमें 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
Mahindra Lifespace Developers: Buy |
LTP: Rs 380 |महिंद्रा लाइफ में 340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 460 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म ये स्टॉक हमें 21 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
HDFC Securities के विनय राजानी की टॉप पिक्स
Pidilite Industries: Buy | LTP: Rs 2,342 | पिडीलाइट में 2250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2435-2490 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म ये स्टॉक हमें 6 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।