उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बुधवार 11 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगभग सपाट बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप यानी मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप यानी छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा सूचकांक 0.02 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आज के कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे अधिक हलचल देखने को मिली।
11/01/2022 Top Gainer Today
NMDC- 128 (4.35%)
TATA COMM. -1417 (4.2%)
MAX FINANCE- 798 (3.45%)
IOC – ( 3.2%)
Interglobe Avaiation – 2109 (3%)
11/01/2022 Top Losers Today
Bharti Airtel -765 ( 3.4%)
SRF – 2195 ( 3.2%)
Lauras Lab- 366 ( 3.2%)
MRF – 91,142 ( 2.88%)
Cipla- 1047 ( 2.50%)