Top Trending Shares:लगातार गिरते शेयरों के बीच इस कंपनी के शेयर में हुआ भारी उछाल,7% तक उछला शेयर

Rate this post

Top Trending Shares:शेयर बाजार में तबाही आ गई है और लगातार कई शेयरों में गिरावट हो रही है जिसके कारण लोगों की परेशानी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने शेयरों में भारी उछाल किया है जिससे लोगों के मन को खुशी मिली है.

images 2023 02 13T154211.182

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस के एक्सप्लोरेशन, डेवलपमेंट और प्रॉडक्शन का काम करती है। साथ ही यह क्रूड ऑयर के ट्रांसपोर्टेशन और एलपीजी के प्रॉडक्शन में भी शामिल है। साथ ही यह सरकारी कंपनी ऑयल ब्लॉक्स को कई तरह की ईएंडपी रिलेटेड सर्विसेज भी देती है। इस स्टॉक ने धमाकेदार अंदाज में नए हफ्ते की शुरुआत की।

भारी वॉल्यूम के साथ-साथ इसका शेयर सात फीसदी उछल गया। एनएसई पर शुरुआती दो घंटे में इसका कुल ट्रेडेड वॉल्यूम करीब 63 लाख शेयर रहा। यह जुलाई 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। सवाल उठता है कि आज इस शेयर में तेजी क्यों आई। इसकी वजह यह है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा कमाया है। बेहतर कीमत और क्रूड ऑयल तथा नेचुरल गैस की बेहतर कीमत के दम पर कंपनी ने दिसंबर तिमाही में रेकॉर्ड मुनाफा कमाया।

Leave a Comment