1000 के पार जाने वाला है यह IPO,एक्सपर्ट बोले- जल्दी खरीदो बनोगे मालामाल
Stock To Buy: पिछले साल एक दिग्गज कंपनी का आईपीओ आया था जो कि कई सेक्टर्स में कारोबार करती है। इस आईपीओ ने लिस्टिंग के बाद से लगातार अपने निवेशकों को मुनाफा कराया था।
यह शेयर वीनस पाइप्स का है। वीनस पाइप्स (Venus Pipes & Tubes Ltd) के शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर जल्द ही 40% तक चढ़ सकता है।
₹326 पर आया था आईपीओ
बता दें कि पिछले साल मई में वीनस पाइप्स का आईपीओ आया था। इसका आईपीओ प्राइस 326 रुपये तय किया गया था। वर्तमान में कंपनी के शेयर 730 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
यानी आईपीओ प्राइस से यह शेयर लगभग 125% तक चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के प्रोडक्शन का केमिकल, इंजीनियरिंग, उर्वरक, फार्मास्यूटिकल्स, बिजली, खाद्य प्रसंस्करण, कागज और तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में बहुत ज्यादा उपयोग है।