Trending-news:फिर चीन से गायब हुआ एक बहुत बड़ा कारोबारी,जानिए कौन है Bao Fan और कहां हो गए क्या गायब

5/5 - (2 votes)

Trending-news:चीन के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकर्स में शुमार Bao Fan के एकाएक गायब होने के चलते चीन की फिनटेक इंडस्ट्री हिल गई है। हॉन्ग कांग मार्केट में लिस्टेड कंपनी China Renaissance के मुताबिक कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ फैन का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने 16 फरवरी को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। बाओ फैन के गायब होने के ताजा मामले ने चीन की फिनटेक इंडस्ट्री सदमे में है। बाओ के गायब होने का खुलासा होने पर इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 50 फीसदी तक टूट गए लेकिन दिन के आखिरी में यह थोड़ा रिकवर होकर 28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि बाओ फैन कौन हैं और उनके गायब होने को लेकर अब तक क्या पता चल सका है? इसके अलावा चीन में ऐसे हाई-प्रोफाइल शख्स के पहले भी गायब होने के मामले हुए हैं?

Bao Fan कौन है?

बाओ फैन चीन के सबसे हाई-प्रोफाइल फाइनेंसर्स में शुमार हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 90 के दशक में मार्गन स्टैनले में M&A (मर्जर एंड एक्वीजिशंस) बैंकर के तौर पर की थी। उन्होंने क्रेडिट स्विस में भी काम किया है। बाओ ने इसके बाद शंघाई और शेंझेन के स्टॉक एक्सचेंज में भी काम किया। वर्ष 2018 में उन्होंने फाइनेंशियल टाइम्ज को बताया था कि 90 के दशक में हॉन्ग कांग में एमएंडए बैंकर के तौर पर उन्होंने पहले सरकारी कंपनियों को डील किया। हालांकि बाओ के मुताबिक उन्हें पहली पीढ़ी के टेक एंटरप्रेन्योर्स ने आकर्षित किया और ये चीन का भविष्य हो सकते हैं। ऐसे में वर्ष 2005 में उन्होंने China Renaissance Holdings शुरू किया जो करीब पांच साल पहले हॉन्ग कांग एक्सचेंज में लिस्ट हुई।

उन्होंने ऐसे-ऐसे अहम सौदे कराए हैं जो काफी मुश्किल रहे हैं जैसे कि उन्होंने राइड-हेलिंग फर्म Didi और इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी Kuaidi Dache के बीच सौदा कराया है। बाओ की कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी JD.com और Kuashou के आईपीओ लाने में मदद की है। इसके अलावा Didi को न्यूयॉक्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने में मदद की। चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनी Baidu (BIDU) को भी हॉन्ग कांग में सेकंडरी लिस्टिंग में इसने सलाहकार की सर्विसेज दी। बाओ ने चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Nio (NIO) और Li Auto में भी पैसे लगाए हैं।

एकाएक गायब होने के बारे में अभी तक क्या पता लगा

बीबीसी ने चीन के बिजनेस न्यूजवायर Caixin के हवाले जानकारी दी है कि गुरुवार की शाम तक के अपडेट के मुताबिक China Renaissance पिछले दो दिन से अपने चीफ एग्जेक्यूटिव बाओ से संपर्क नहीं कर पा रही है। कैक्सीन (Caixin) के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से चीन के अधिकारी इस कंपनी के प्रेसिडेंट कॉन्ग लिन से पूछताछ कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक्जेक्यूटिव कमेटी ने शुक्रवार की सुबह अपने एंप्लॉयीज को मैसेज भेजा कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहों पर भरोसा न करें।

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक बाओ के परिवार को सूचित किया गया है कि वह एक जांच में सहयोग कर रहे थे। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक जब बाओ के गायब होने को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वैंग वेनबिन से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने कहा कि चीन सरकार अपने नागरिकों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करती है।

पहले भी ऐसे मामले आए हैं सामने?

बाओ फैन का इस तरह एकाएक गायब होना या सरकारी सिस्टम के शिकार होने का मामला चीन में पहली बार नहीं है। चीन के टेक्नोलॉजी, एडुकेशन और रीयल एस्टेट जैसी इंडस्ट्रीज के कई दिग्गज कारोबारियों को पहले भी सरकारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2015 में चीन के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले Guo Guangchang एकाएक गायब हो गए थे। सीएनएन की रिपोर्ट में बाद में उनकी कंपनी Fosun International ने खुलासा किया कि वह एक जांच में अथॉरिटीज के साथ सहयोग कर रहे थे। दो साल बाद 2017 में चाइनीज-कनाडाई कारोबारी Xiao Jianhua को चीन के सिक्योरिटी एजेंट्स ने अपने कब्जे में ले लिया और बीबीसी के मुताबिक पिछले साल अगस्त 2022 में उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में 13 साल की जेल हो गई।

इसी साल 2017 में इंश्योंरेस कंपनी Anbang ने खुलासा किया कि इसके चेयरमैन Wu Xiaohui को अथॉरिटीज ने हिरासत में ले लिया है और अब वह अपने पद पर नहीं बने रह सकते। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक वू को बाद में 18 साल की जेल हो गई। करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में अलीबाबा के फाउंडर जैक मा भी तीन महीने के लिए गायब हो गए थे। द गॉर्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मार्केट से जुड़े नियमों की आलोचना की थी। बाद में वह 2021 के आखिरी महीनों में पब्लिक के सामने आए थे। 2020 में ही रीयल एस्टेट टायकून Ren Zhiqiang भी कुछ महीने के लिए गायब हो गए थे। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कोरोना महामारी से निपटने के तौर-तरीकों के खिलाफ बोला था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में 18 साल की जेल हुई है।

Leave a Comment