Market Update

Upper Circuit Stock: मात्र 22 दिनों में पैसे को डबल बना दिया इस शेयर ने,5 दिन में 21.5 फीसदी चढ़ा शेयर

Rate this post

Upper Circuit Stock: आज के समय में युवाओं का क्रेज शेयर मार्केट की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि शेयर मार्केट में पैसे लगाने से कब किस की किस्मत बदल जाए समझ नहीं आता और एक झटके में लोग अमीर बन जाते हैं.

आजकल एक शेयर ट्रेंड में बना हुआ है जो कि महज 22 दिनों में पैसा डबल कर दे रहा है. लगातार यह शेयर ऊंचाई के तरफ भाग रहा है और लोग इस शेयर में भी खूब पैसे लगा रहे हैं.

13 जनवरी से शेयरों में लग रहा अपर सर्किट

सोमवार और मंगलवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट देखने को मिला और यह शेयर पैसे को डबल बना दे रहा है. पैसे को डबल बनाने के कारण इस तरफ क्रेज अधिक बढ़ने लगा है और लोग इसके तरफ अधिक रुझान दिखाने लगे हैं.

5 दिन में 21.5 फीसदी चढ़ा शेयर

पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 21.51 फीसदी चढ़ा है. 5 दिन पहले शेयर की कीमत 181 रुपये के लेवल पर थी. इस अवधि में स्टॉक की कीमतों में 38.95 रुपये की तेजी देखने को मिली है.

2 जनवरी को 91 रुपये के लेवल पर था स्टॉक
इसके अलावा YTD समय की बात की जाए तो 2 जनवरी को कंपनी का शेयर 91 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 24 दिनों में स्टॉक ने 141.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर में 129.05 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 1 महीने में 146.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.

52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर है शेयर

आपको बता दें ये शेयर अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 220.05 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 75.95 रुपये है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button